चाकुलिया: प्राचीन रंकिणी मंदिर में महाप्रसाद का वितरण, समीर सेना के संयोजक हुए शामिल
चाकुलिया के जुगीपाड़ा के प्राचीन रंकिणी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय रंकिणी पूजा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे मंदिर में पूजा-अर्चना हुई। दोपहर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के पूर्व वार्ड मेंबर असगर हुसैन ने महाप्रसाद वितरण की शुरुआत की। समीर सेना के संयोजक राकेश मोहंती भी महाप्रसाद में शामिल हुए।