कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बैंक रोड पर (पीडीए) की टीम विवादित मकान को ध्वस्त करने पहुंची, महिला ने किया हंगामा
Sadar, Allahabad | Sep 30, 2025
प्रयागराज। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बैंक रोड पर (पीडीए) की टीम विवादित मकान को ध्वस्त करने पहुंची तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर भारी संख्या में वकील इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। इस दौरान मकान की महिला स्वामी ने अधिकारियों को आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी।महिला का आरोप है कि एक आईएएस अधिकारी के दबाव में उसके मकान का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है ।