चौसा: चौसा थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों के फरार अभियुक्तों के घरों पर इश्तहार चस्पा किया
माननीय न्यायालय के द्वारा जारी किए गए इस त्यौहार के आधार पर चौसा थाना की पुलिस ने लौआलगान, पैना, अभिरामपुर बासा सहित कई अन्य जगहों पर शनिवार को पुलिस टीम ने मारपीट, शराब व अन्य मामलों में इश्तहार चस्पा किया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि सभी अभियुक्तों के परिजनों को यह स्पष्ट कह दिया गया है कि फरार अभियुक्तों को जल्द सरेंडर करवाएं।