धीरज खेतवाल ने रचा इतिहास, गूगल से मिला ₹78.63 लाख का ऑफर
आम्रपाली यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के मेधावी छात्र धीरज खेतवाल ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बल पर एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने विश्व की प्रतिष्ठित टेक कंपनी गूगल (Google) से ₹78.63 लाख प्रतिवर्ष (CTC) का ऑफर प्राप्त किया है। यह अब तक आम्रपाली यूनिवर्सिटी के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज माना जा रहा है।मेरी इस उपलब्धि के पीछे सबसे बड़ा हाथ मेरे माता-पिता और मेरी एक करीबी दोस्त का है, जिन्होंने हर कदम पर मुझे प्रोत्साहित किया, मेरा साथ दिया धीरज ने यह सफलता एक्सटर्नल प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हासिल की। इससे पहले उन्होंने गूगल में 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी की थी, जहाँ उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन में शानदार प्रदर्शन करके कंपनी को प्रभावित किया। उनके नवाचारपूर्ण विचारों और मेहनत ने उन्हें यह सम्मान दिलाया। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद धीरज अगले वर्ष गूगल में फुल-टाइम एई इंजीनियर के रूप में कार्यभार संभालेंगे।