त्योंदा: NH 146 रोड बना रही कंपनी की गुंडागर्दी, बिना मुआवज़ा दिए ज़मीन पर काम जारी
Tyonda, Vidisha | Dec 27, 2025 जानकारी में बताया गया कि शनिवार के दिन सुबह 11:00 की करीब NH 146 रोड का कार्य निर्माण चल रहा है पर अभिषेक साहू पता सब नारायण साहू कस्बा बगरू निवासी का खेत का मुआवजा राशि दिए बिना ही खेत की जमीन अपने अधीनस्थ कर रोड बन जा रहा है अभिषेक साहू ने कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया मगर अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई