नरवल: महाराजपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या की, फिर खुद लगाई फांसी
महाराजपुर थानाक्षेत्र के सरसौल रेलवे स्टेशन किनारे बंबुरिहा गांव में पति ने पारिवारिक कलह और पत्नी पर चरित्र के संदेह में हत्या करने के बाद खुद दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटक जान दे दी। बेटी लली ने सोमवार 11 बजे बताया कि रविवार रात में मम्मी-पापा का झगड़ा हो रहा था। सुबह जब जगे तो पापा घर के बाहर छत की धन्नी से लटके हुए थे तथा मम्मी नीचे चारपाई पर पड़ी थीं।