पौड़ी: कल्जीखाल के कनिष्ठ प्रमुख दीपक असवाल ने पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा पर उठाए सवाल
Pauri, Garhwal | Sep 16, 2025 पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुआखाल, परसुंड़ाखाल, पैडुल तथा अगरोड़ा तक सड़क की स्थिति पर कल्जीखाल के कनिष्ठ प्रमुख दीपक असवाल ने सवाल खड़े किए हैं। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दो-दो बार सड़कों को गढ्ढामुक्त किए जाने की घोषणा के बावजूद सड़कों का हाल बुरा है। बताया की पौड़ी से अगरोड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा बनी हुई है।