तुरकौलिया: रघुनाथपुर पुलिस ने राहगीर से पैसे लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर सोमवार न्यायिक हिरासत में भेजा
रघुनाथपुर पुलिस राहगीर से पैसे लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर सोमवार चार बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रघुनाथुर बिर्ता का लालबाबू माझी है। जिस पर शिवहर के दुखित सिंह से 5 हजार रुपए व कपड़ा लूटने का आरोप है। आरोपी 13 सितंबर को टेम्पो से ढाका ले जाने व बहाने रघुनाथपुर विद्यालय के पास लाकर लूट लिया।