गया टाउन सीडी ब्लॉक: शहर के इन इलाकों में गुरुवार को बिजली गुल रहेगी, विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की
गयाजी शहर के इन इलाकों में गुरुवार को गुल रहेगी विद्युत सेवा।33 केवी एपी कॉलोनी फीडर के रखरखाव को लेकर कल दिनांक 6 नवंबर की सुबह 8: 30 से 10:30 तक बिजली आपूर्ति सेवाएं पूर्ण रूप से बंद रहेगी।एपी कॉलोनी, मुस्तफाबाद, एलआईजी कॉलोनी, सीपी कॉलोनी आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सेवा ठप रहेगी।इसकी जानकारी आज दिनांक 5 नवंबर की शाम 4 बजे विद्युत विभाग ने दी है।