शिवपुरी नगर: शिवपुरी: पीएसक्यू कॉलोनी में चकरी से बारूद जलाते समय बच्चे झुलसे, अस्पताल में भर्ती
शिवपुरी जिले के पीएसक्यू कॉलोनी निवासी रामकली जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका नाती आशु जाटव उम्र 10 अपने साथी आर्यन खरे के साथ घर के बाहर खेल रहा तभी उसे आतिशबाजी की एक चकरी मिली और जिसका बारूद उन्होंने कागज पर निकालकर आग लगा दी जिसमें अचानक बारूद भड़क गया और दोनों बच्चे आग में झुलस गए जहां आर्यन को मामूली चोट आई है और आशु को जिला अस्पताल में भर्ती आ