बानसूर: बानसूर के एसडीएम ने भीषण गर्मी में जौहड़ से उठाई मिट्टी
Bansur, Alwar | Jun 11, 2025 बानसूर के एसडीएम अनुराग हरित ने बुधवार को दोपहर करीब 12:00 बजे भीषण गर्मी में भी जौहड।से मिट्टी खोदकर मिट्टी को उठाने का काम किया इस दौरान मनरेगा मजदूरों के साथ मिट्टी उठाई तथा जौहड की खुदाई करने का भी काम किया इस दौरान आने को लोग मौजूद रहे।