बलरामपुर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका का सख्त अभियान, जेसीबी कार्रवाई से मचा हड़कंप, सड़क किनारे हटाए गए अवैध कब्जे
नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। यह अभियान नगर पालिका कार्यालय से महिला अस्पताल, फर्राशखाना होते हुए आरसी गुप्ता की दुकान तक सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों पर केंद्रित रहा। अभियान के दौरान जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर अतिक्रमण कर बनाए गए छज्जे, चबूतरे, सीढ़ियां व अन्य कब्जे हटाएं।