रतनगढ़: रतनगढ़ में तेज अंधड़ से लोहे का छपरा बिजली के तारों पर गिरा, विद्युत कर्मी की तत्परता से बड़ा हादसा टला
रतनगढ़ कस्बे में शिव बाड़ी रोड़ पर नानू भक्त की मेड़ी के पास शनिवार दोफहर बाद अचानक आई तेज आंधी से। एक मकान पर बना लोहे की टैन का छपरा उड़कर बिजली के तारों पर जा गिरा और मुख्य विद्युत लाइन के तार टूट गए। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन या लोग नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो जाता। विद्युत कर्मी संदीप शर्मा ने तत्परता दिखाई और तुरन्त लाइट कटवाई।