नवाबगंज: हेतमपुर का पशु सेवा केंद्र उपेक्षा का शिकार, ग्रामीण बोले- ताले और झाड़ियों के बीच नहीं मिलती इलाज की सुविधा
बाराबंकी जिले के मसौली ब्लॉक के हेतमपुर गांव में करीब आठ साल पहले ग्रामीणों की सुविधा के लिए राजकीय पशु सेवा केंद्र खोला गया था। उद्देश्य था कि पशुओं का इलाज गांव के पास ही हो सके और लोगों को दूर न जाना पड़े। लेकिन आज यह केंद्र उपेक्षा का शिकार है। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र पर अक्सर ताला लटका रहता है।