कोंडागांव: मांझीआठगांव मांझापारा में आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का समापन, कोंडागांव कोकोडी की टीम बनी विजेता
कोंडागांव जिले के विकासखण्ड फरसगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझीआठगाव के मांझापारा में दीपावली के पावन अवसर पर आयोजित 8 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में फाइनल मैच ग्राम पाटला और कोकोड़ी टीम के मध्य खेला गया, जिसमें कोकोडी की टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम कोकोडी को 22,222 ₹ और उपविजेता टीम पाटला को 11,111 ₹ दिया गया ।