महेशपुर: महेशपुर प्रखंड की छह पंचायतों में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित
महेशपुर प्रखंड के सीतारामपुर, खाँपुर, कानिझाडा, दमदमा, बिरकिट्टी एवं जयनगरा पंचायत में गुरुवार 11 बजे सेवा अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को झामुमों केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, महेशपुर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, जिला सह सचिव लाल मुहम्मद