ढीमरखेड़ा: इटौली के खेर आसमानी मरही माता मंदिर का इतिहास: पंडा की जिद से गई जान, चावल के जवारे पर जमे थे लोग
इटौली की खेर आसमानी मरही माता मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। इस मंदिर में पंडा ने माता की शक्ति की परीक्षा ली थी। जिद पर चावल के जवारे जम गए थे। माता ने वचन दिया था की नवमी तिथि को जवारे विसर्जन के बाद जीवन लीला समाप्त हो जाएगी कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम इटोली की खेर आसमानी मरही माता मंदिर का इतिहास करीब 150 साल पुराना है।