बलिया: जहां आज के दौर में 65–70 साल की उम्र भी बड़ी मानी जाने लगी है, वहीं नगरा की एक महिला ने शतक पार कर सबको चौंका दिया। 100 वर्षीय महिला के निधन पर शुक्रवार को ऐसा अंतिम संस्कार हुआ, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। नगरा निवासी राम सनेही की मां के निधन पर शोक के बजाय उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। परंपरा के अनुसार श्मशान घाट पर चिता जलाया गय।