धनवार: बसपा जिलाध्यक्ष ने आवासीय विद्यालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गिरिडीह जिला अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले के सभी आवासीय विद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से सोमवार शाम 5 बजे बताया कि जिले के 13 प्रखंडों में संचालित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित कुल 17 आवासीय विद्यालयों में वर्षों से गड़बड़ी हो रही है।