पिड़ावा: पंछावा माता क्षेत्र में तेज बारिश से सोयाबीन की फसल हुई जलमग्न, किसानों को लगा झटका
पिड़ावा क्षेत्र के पंछावा माता इलाके में गुरुवार दोपहर 1 से शाम तक चली बारिश से सोयाबीन की फसल जलमग्न हो गई है।वार्ड पंच गुमान सिंह ने बताया है कि रूपाखेड़ी हनोतिया कोटडी,डंडेड़ा आदि गांवों में करीब 1 घंटे तक तेज बारिश के बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया।जिससे खेतों में कटी हुई सोयाबीन की फसल पानी में भीग गई है। फसल पानी में भीगने से खराब हो गई है।