गुमला: दुन्दरिया कचरा गड्ढा के पास से तीन अपराधी देसी कट्टा व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार
Gumla, Gumla | May 27, 2025 शहर के दुन्दरिया कचरा गड्ढा सेफ्टी टंकी प्लांट के पास से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को एक देशी कटा व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी दुन्दरिया में अपराध की योजना बना रहे हैं। पुलिस के पहुंचने पर एक युवक भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया जिसने अपने अन्य दो साथी का नाम बताया।