परसिया: किडनी फेल होने से बडकुही की दो साल की योजिता की मौत, नहीं थमा बच्चों की मौतों का सिलसिला
परासिया में किडनी फेल होने से बच्चों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को बडकुही की दो साल की बालिका योजिता ढाकरे का नागपुर में उपचार के दौरान निधन हुआ। बीते 26 दिनों से बालिका नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थी। शनिवार को एक बजे लता मंगेशकर अस्पताल में बालिका का निधन हो गया। बालिका वेंटिलेटर पर थी। शनिवार को सात बजे बालिका के शव को लाया गया।