किशनी: क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा सगी बहनें बच्चे छोड़कर गायब, महिला ने पुलिस से की शिकायत
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी दो पुत्रवधू है जो की आपस में सगी बहनें हैं और उनकी सगी भतीजी। पीड़िता ने बताया कि दोनों पुत्रवधू अपने दो बच्चे उनके घर पर छोड़कर 17 सितंबर की दोपहर घर से चली गई । वह दोनों को तभी से तलाश कर रही हैं। उनका मायका जिला औरैया में है उन्होंने जब वहां पता किया तो........