सगमा: सगमा:सेंधा गांव के ग्रामीणों का छलका दर्द:सड़क बिजली और पानी से अब भी है वंचित ।#jansmsya
Sagma, Garhwa | Sep 15, 2025 सगमा प्रखंड का सेंधा गांव आज भी विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है। सोमवार 1बजे ग्रामीणो का कहना है कि आजादी के 75 साल से अधिक बीत जाने के बावजूद यहां सड़क,बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। चुनाव के समय नेता और कार्यकर्ता गांव में आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीत के बाद गांव को फिर से उपेक्षा की राह पर छोड़ दिया जाता है।