फिरोज़ाबाद: थाना सिरसागंज क्षेत्र के कठफोरी टोल के पास भदान कट पर ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
थाना सिरसागंज क्षेत्र कठफोरी टोल के पास भदान कट पर ट्रैक्टर की चपेट में बीती रात बाइक आने से बाइक सवार एक युवक अजय कुमार पुत्र टीकम सिंह निवासी नगला जलुआ थाना शिकोहाबाद की मौत हो गई, जबकि दूसरा उसका दोस्त आशू निवासी नौशहरा गंभीर घायल हो गया, जिसका आगरा इलाज जारी है। मृतक के चाचा ने बताया भदान कट के पास ट्रैक्टर रोग साइड डिवाइडर पार कर रहा था अचानक मोड़ दिया।