डुमरी: कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया: सरकार हटाने के लिए 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान में 25,000 हस्ताक्षर कराए
Dumri, Giridih | Oct 18, 2025 कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने शनिवार को डुमरी में बातचीत करते हुए कहा कि देश की संघी सरकार को हटाने के लिए राहुल गांधी ने देशभर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाया है, जिसके तहत गिरिडीह जिले में अब तक 25000 हस्ताक्षर कराए गए हैं,जबकि लक्ष्य 1,00,000 से ऊपर तय किया गया है।वे अपराह्न करीब 2 बजे डुमरी में थे।