टिकारी: महीयापुर: हत्या के प्रयास के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
Tikari, Gaya | Nov 25, 2025 टिकारी के पंचानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महियारपुर से हत्या के प्रयास के नामजद आरोपी पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुभाष भगत के पुत्र प्रमोद कुमार व प्रमोद कुमार के पुत्र बैजनाथ भगत से हुई है। गिरफ्तार पिता पुत्र के खिलाफ एक माह पूर्व FIR दर्ज हुआ था। दोनों आरोपी को मंगलवार दोपहर 2 बजे न्यायिक हीरासत में भेज दिया गया है।