खलीलाबाद: दुधारा चौराहे के पास बाइक और कार में जोरदार टक्कर, बाइक सवार घायल
संतकबीरनगर। बीती रात करीब 10 बजे बीएमसीटी मार्ग पर दुधारा चौराहे के पास बाइक और कार की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार समय से इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।