हरिद्वार: ज्वालापुर के व्यस्त कटहरा बाजार में शाम को हुई तेज बारिश के बाद कई दुकानों में घुसा बारिश का पानी
ज्वालापुर के कटहरा बाजार में रविवार शाम कोई तेज बारिश के बाद जलभराव हो गया। क्षेत्र के नाले चौक होने के चलते हुए जलभराव के कारण जहां कहीं दुकानों में बारिश का पानी घुस गया वहीं कई वाहन भी फंसे नजर आए। रविवार शाम होने के चलते बाजार में भीड़ ज्यादा थी लिहाजा लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी फंसे वाहनों को निकलवाया।