बनमनखी: बनमनखी के बुढ़िया में पप्पू यादव ने गिनाई अपनी उपलब्धियां, विरोधियों के छूटे पसीने
बनमनखी के बुढ़िया गोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सभा में मौजूद जनता को अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमने जो चुनाव से पहले वादा किया था वह सब एक-एक कर पूरा कर रहा हूं आप बनमनखी से केवल महागठबंधन प्रत्याशी देवनारायण रजक को जीता देंबनमनखी वासीयो का हर अरमान को पूरा करने की गारंटी पप्पू यादव लेता है।