विधानसभा प्रीमियर लीग शुरू , टी सी सी ने जीता उदघाटन मैच शाहगढ़ के महाराजा क्रिकेट ग्राउंड अमरमऊ में आज से विधानसभा प्रीमियर लीग VPL का भव्य शुभारंभ किया गया , VPL क्रिकेट का उदघाटन शाहगढ़ जनपद अध्यक्ष मनीष यादव, बंडा जनपद अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह लंबरदार एवं जयहिंद राजा, अभय जैन हीरापुर के द्वारा किया गया, विधानसभा प्रीमियर लीग आई पी एल की तर्ज पर हो रही है ,