खैरमा गांव से बुधवार 4 बजे शराब के नशे में हंगामा कर रहे बिंदु तांती को घर के समीप ही एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने अपनी गिरफ्त में लिया। जहां मेडिकल जांच में शराब पिये होने की पुष्टि के पश्चात शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष इलू उपाध्याय ने कहा कि शराब को लेकर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा।