कैराना: नगर के मोहल्ला आर्यपुरी से नकदी और जेवर लेकर लापता हुई किशोरी, अपहरण के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
Kairana, Shamli | Oct 21, 2025 कैराना नगर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि गत 15 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे उसकी 14 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान उसकी बेटी अलमारी का ताला तोड़कर वहां रखे दो लाख रुपये, एक तोला सोने और आधा किलो चांदी के जेवर लेकर लापता हो गई। अपहरण की धारा में यह मुकदमा दर्ज किया गया है।