जगदीशपुर: नगर के खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने संबोधित किया
जगदीशपुर नगर के सवारथ साहु खेल मैदान में भोजपुरी के पावर स्टार गायक पवन सिंह ने एनडीए समर्थित जद यू प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुश्वाहा के समर्थन में महती चुनावी सभा को संवोधित किया। गीत के माध्यम से भी लोगों में जोश भरा व वोट मांगा। अपने संवोधन में कहा कि बीर कुंवर सिंह व बिहारी भाव के स्वभिमान को लककारते हुए कहा कि हम बिहारी है समापन आज दोपहर 1:30 बजे किया