महसी: इमामगंज रखौना नहर मार्ग से अवैध देशी शराब के साथ एक कारोबारी को खैरीघाट थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष राशिद अली खान ने बताया कि अरविंद कुमार उर्फ बैठूं पुत्र अर्जुन निवासी इमामगंज को उप निरीक्षक अजीत मौर्य, कांस्टेबल अवधेश यादव, हनुमान यादव ने गिरफ्तार किया। कारोबारी के पास से पुलिस ने 37 पाउच देशी शराब बरामद की। आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूरी की गई।।