राजमहल: साहेबगंज: कल्याणचक रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा टला, रेल ट्रैक से 25-30 पेंड्रोल क्लिप गायब
मालदा रेल खंड के कल्याणचक रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 198/34 व 37 के बीच रेल ट्रैक से 25 से 30 पेंड्रोल क्लिप निकाल दिए। इस मामले में आरपीएफ के साथ विशेष टीम भी जांच पड़ताल में लगी है। बुधवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे आरपीएफ के डीएससी असीम कुमार कुल्लू, आरपीएफ कमांडेंट गुलाम सरवर ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।