पाकुड़िया: खाक्सा पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत-सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित #lokadalut #pakur
Pakuria, Pakur | Nov 20, 2025 जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में पाकुड़िया के खाक्सा पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत-सह विधिक जागरूकता शिविर गुरुवार तीन बजे सम्पन्न हुई ।शिविर मे प्रधान जिला न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश और सचिव रूपा वंदना कीरो के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में LADC सिस्टम के सहायक गंगाराम टुडू ने ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक जानकारी दी ।