ews आरक्षण व उसकी विसंगति को लेकर झुंझुनूं निवासी विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतीया ने रविवार शाम 5:बजे राजस्थान की भाजपा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है बसावतीया ने बताया कि कांग्रेस सरकार में इस वर्ग के उत्थान के लिए ईडब्ल्यूएस बोर्ड विप्र कल्याण बोर्ड देवस्थान बोर्ड राजस्थान सार्वजनिक उपन्यास मंडल संचालित हो रहे थे मगर अब उनका आता-पता नहीं है