झुंझुनू: हुकुमपुरा में 13 दिनों से अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन जारी, सीएम आवास घेराव की दी चेतावनी
झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के हुकुमपुरा बामलास, खेदड़ों की ढाणी और खरबांसों की ढाणी के आसपास की पहाड़ियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण पिछले 13 दिनों से कड़ाके की ठंड में टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और अवैध खनन को तुरंत बंद करवाने की मांग कर रहे हैं।