महावन: महावन पुलिस की 2 बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा डर के मारे हुआ सरेंडर, घायल अस्पताल में भर्ती
रविवार रात यमुना एक्सप्रेसवे मदनपुर सर्विस रोड पर दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी घायल कोली पाड़ा निवासी उजाला गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी प्रेम नगर निवासी लखन ने डर की वजह से सिरेडर कर दिया अवैध तमंचा कारतूस मोटरसाइकिल बारामद की