राहे: ग्राम उरांवडीह में करण महतो के पिताजी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए विधायक
Rahe, Ranchi | Oct 21, 2025 राहे प्रखंड अंतर्गत ग्राम उरांवडीह निवासी करण महतो के पिताजी के श्रद्धांजलि सभा में सिल्ली विधायक अमित महतो शामिल हुए । उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की । यह जानकारी आज मंगलवार को शाम 7:00 बजे दी गई ।