जलालाबाद: कोलाघाट पुल हादसे के बाद सेतु निगम विभाग जागा, जेसीबी से ब्लॉकर खाई में पलटबाए
शाहजहांपुर जनपद के कोलाघाट पुल पर सड़क पर रखे ब्लॉकर से मोटरसाइकिल टकरा कर चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई थी दोनों चाचा भतीजा नई बाइक खरीद कर बहन के तिलक में शामिल होने जा रहे थे. इस हादसे बाद हरकत में आया प्रशासन ने कोलाघाट पुल से पहले सड़क पर रखे खतरनाक पत्थरों ब्लॉकर सेतु निगम विभाग हटवा दिए