बोरियो: पड़रिया गांव के पास स्कूल वैन और बाइक की टक्कर, बाइक सवार युवक घायल
बुधवार के दोपहर पंडरिया गांव के समीप हिमालय एकेडमी स्कूल का बेन स्कूल छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए पटलोहरा गांव की ओर जा रहा था तभी पंडरिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई । घटना में बाइक सवार मंडरो निवासी 23 वर्षीय गणेश ठाकुर घायल हो गया। जिसका सीएचसी बोरियो में प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया।