गोविंदपुर: खरनी मोड़ के समीप धनबाद जिला बालू परिवहन चालक उपचालक मजदूर यूनियन धनबाद शाखा कार्यालय का उद्घाटन
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर - साहेबगंज मार्ग खरनी मोड़ के समीप रविवार की दोपहर 2 बजे धनबाद जिला बालु परिवहन चालक उपचालक मजदूर यूनियन धनबाद शाखा कार्यालय का हुआ उद्घाटन गोबिंदपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन. मौके पर यूनिन संग के अध्यक्ष अनवर अंसारी, सचिव कलाम अंसारी, उपाध्यक्ष संतोष मंडल उपस्थित