पतरातू: बुध बाजार दोतल्ला पंचायत के शिव मंदिर में तीन माह से बंद पड़ा नियमित पूजा पाठ फिर से शुरू
बुध बाजार दोतल्ला पंचायत शिवनगर स्थित तीन माह से आपसी विवाद के कारण बंद पड़े नियमित पूजा पाठ को पुनः शुरू करने का रास्ता आखिरकार साफ हो गया,मुखिया सत्यवंती देवी की अध्यक्षता व उपमुखिया प्रशांत कुमार के संचालन में महत्वपूर्ण बैठक की गई,ग्रामीणों ने मंदिर में बंद पड़े धार्मिक अनुष्ठानों पर चिंता जताई और आपसी मतभेद दूर करने पर सहमति बनाई।