लखीसराय: खड़गवारा गांव में तालाब में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत, शव का पोस्टमार्टम हुआ
लखीसराय अंचल के खड़गवारा गांव में स्नान के क्रम में तालाब के गहरे पानी में चले जाने से डूबकर 21 वर्ष से युवक की मौत हो गई. घटना के 2 घंटे बाद ग्रामीणों द्वारा मंगलवार पूर्वाह्न 8 बजे मृतक का शव तालाब से निकल गया. मृतक की पहचान खड़गवाड़ा गांव के रहने वाले रामविलास यादव के पुत्र फूलन कुमार के रूप में हुई. शव का सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया.