तालझारी: तालझारी वन विभाग की टीम ने सीता पहाड़ बाकुड़ी सड़क से शीशम लदी 6 बोटा लकड़ी ज़ब्त की
वन विभाग की टीम ने बुधवार शाम 7 बजे गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के सीता पहाड़ बाकुड़ी सड़क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जुगाड़ गाड़ी पर लादकर अवैध रूप से ले जाई जा रही छह बोटा शीशम की लकड़ियां जप्त की हैं। जहां वन विभाग की टीम ने लकड़ियों के साथ जुगाड़ गाड़ी भी कब्जे में लेकर वन विभाग कार्यालय ले आई है। उधर मामले को लेकर वन रक्षी पप्पू कुमार यादव न