महोबा: आल्हा चौक में प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुंदेली समाज ने खून से लिखे 75 खत, उठाई पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग
Mahoba, Mahoba | Sep 17, 2025 पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुंदेली समाज ने अनोखी पहल की। समाजसेवी तारा पाटकार के नेतृत्व में आल्हा चौक पर दर्जनों लोगों ने अपने खून से 75 खत लिखे। खतों में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ पृथक बुंदेलखंड राज्य, किसानों के लिए विशेष पैकेज, युवाओं को रोजगार, टैक्स फ्री जोन और एम्स की स्थापना की मांग उठाई गई।