झंडूता: झंडूता के MLA JR कटवाल ने GST सुधारों का स्वागत करते हुए इसे त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा करार दिया
झंडूता के MLA JR कटवाल ने GST सुधारों का स्वागत करते हुए इसे त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा करार दिया है। उन्हांेने कहा कि यह सुधार एक तरह से ‘आम के आम, गुठलियों के भी दाम’ जैसे हैं। इनसे जहां बाजार में पारदर्शिता आएगी, वहीं छोटे-बड़े हर कारोबारी को राहत मिलने के साथ ही उपभोक्ताओं को रोजमर्रा के उपयोग की हर वस्तु सस्ती दरों पर मिलेगी.