गोंडा: RSS के शताब्दी वर्ष पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया 3 किलोमीटर का पथ संचलन, BJP MLA प्रतीक भूषण भी रहे उपस्थित
Gonda, Gonda | Oct 14, 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार शाम 5 बजे टामसन इंटर कॉलेज से पथ संचलन की शुरुआत होते हुए बड़गांव चौराहे से होते हुए 3 किलोमीटर तक संचलन किया गया, जिसमें भाजपा विधायक प्रतीकभूषण सिंह सहित क्षेत्रीय प्रचारक अनिल सिंह मौजूद थे, पथ संचलन के दौरान चौराहों पर जगह-जगह लोगों ने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर जमकर फूल बरसा कर स्वागत किया हैं।